चल के दर्शन पाइये कह के जय माता दी

शेरोवाली है देखो सिंह पे चढ़ी,
चल के दर्शन पाइये कह के जय माता दी,

जन्मो से दिल से इक आस समाई,
नैनो में माँ की इक छवि बसाई थी,
कियाँ माँ ने कर्म सुनी मेरी दुहाई थी
माँ के सदके जाइये कह के जय माता दी,
चल के दर्शन पाइये कह के जय माता दी,

डम डम ढोल बजा के फुले से अनजान ये प्यारा सजा के,
जगे दादी जी की आज ज्योत जगा के,
नच के माँ को रिजाइये कह के जय माता दी,
चल के दर्शन पाइये कह के जय माता दी,

स्वर्गो से बढ़ कर है आज नजारे गर्दिश में डुबो चमके सितारे,
राज देव निहारे माँ के खेल न्यारे,
नच के महिमा गाइये कह के जय माता दी,
चल के दर्शन पाइये कह के जय माता दी,
download bhajan lyrics (776 downloads)