तू मेरी मैया मेहरावाली

तू मेरी मैया मेहरावाली जग में तेरी शान निराली,
तू है जग को सवार ने वाली कहते है माँ शेरावाली,
शेरावाली शेरावाली शेरावाली,
तू मेरी मैया मेहरावाली जग में तेरी शान निराली,

पहली पूजा माँ की करू मैं जिस ने मुझको जन्म दियां,
दुसरा तेरी करू मैं पूजा मेरी माँ का आँचल दियां,
खुशियां देदी इतनी सारी तू ही माँ पहाड़ा वाली.,
तू मेरी मैया मेहरावाली जग में तेरी शान निराली,

जन्म जन्म का नाता मैया तुमसे मैंने जोड़ लिया,
भोली भाली मैया मेरी मेरा मन भी मोह लिया,
ये सन्देश तुम्हारी मियां जैसे पिया अमृत का प्याली.
तू मेरी मैया मेहरावाली जग में तेरी शान निराली,
download bhajan lyrics (765 downloads)