बाबा हमे तेरी आदात पे गई है

बाबा हमे तेरी आदात पे गई है,
तेरे बिन रह नहीं सकदे जुड़ाइयाँ सेह नहीं सकते,
बाबा हमे तेरी आदात पे गई है

दुनिया से मुझे क्या लेना जब तुम से नाता है मेरा,
मुझको न तुम बिसरा देना चाहे वैरी हो जाए जग मेरा,
बाबा हमे तेरी आदत पे गई है,

भटका जब जब राहो से मैं तुमने दियां सहारा,
मेरे अंधियारे जीवन में पल पल किया उजियारा,
बाबा हमे तेरी आदात पे गई है

बस मांगू मैं वरदान यही तेरी चौकठ पे दम निकले,
जब अंत समय आये नागर साई नाम ही मुख से निकले,
बाबा हमे तेरी आदात पे गई है

श्रेणी
download bhajan lyrics (972 downloads)