हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो

हो जाए साईं बाबा के दर्शन मन की आंखे खोलो
हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो
साईं नाम से धुल जायेगे पापो को अपने गोलों
हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो

शिर्डी में आ कर बाबा ने चमत्कार दिखलाए सभी
द्वारका माई में दीपावाली को पानी से दीप जलाए सभी
प्यार साईं का पाना है तो वाणी में अमरती घोलो
हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो

सचे मन से जो भी भुलाए साईं दोड कर आ जाए,
भगतो की वो करे सहाई पल भर न देर लगाये ,
साईं नाम की जपले माला बाबा का मन तुम मोह् लो
हे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो

घट घट अन्दर साईं बसे है जगह न कोई खाली,
रुकम सिंह भी गान ये केहते बाबा की महिमा निराली
प्रेम से बाबा का गुण गाओ तुम मस्ती में डोलो
रे साईं राम बोलो हे साईं श्याम बोलो
श्रेणी
download bhajan lyrics (572 downloads)