तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा

तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा
हमे शिर्डी खीच लाया है ओह शिर्डी वाले द्वार तेरा

जब आया हमे तेरा बुलावा इक पल रुक न पाए
अपने घर से तेरे घर तक झूमते गाते आये
बस यु ही रहे बरसता बाबा हम पे उपकार तेरा
तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा

और बला क्या मांगू तुझसे बस इतना कहना है
तेरी करुना की छइया में सदा हमे रहना है
सब खुश मिल जाती है जब होता है दीदार तेरा
तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा

आज तलक जैसे है निभाई सदा निभाते रहना
हम दोड़े आयेगे बाबा हमे बुलाते रेहना,
परिवार रहेगा साईं हर जन्म में ताबे दार तेरा
तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा

श्रेणी
download bhajan lyrics (809 downloads)