मेरी कब सुनेगा ओ खाटू वाले

मेरी कब सुनेगा ओ खाटू वाले,
मेरी जिंदगी है तेरे हवाले,

सुनाऊ क्या तुझको तू सब जानता है,
मेरी बेबसी को तू पहचान ता है,
बुलादे मुझे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी है तेरे हवाले,

ना कोई मंजिल न कोई ठिकाना,
मेरा हुआ न कभी ये जमाना,
अंधेरो में गम के गुम है उजाले,
मेरी जिंदगी है तेरे हवाले,

तेरी चाह लेकर के मैं जीये जा रहा हु,
बिरहा के आंसू पिये जा रहा हु,
बलजीत किससे कहे तू गिना ले,
मेरी जिंदगी है तेरे हवाले,
download bhajan lyrics (770 downloads)