होली श्याम जी के संग में खेला जी फागण में

आया आया फागण आया,
खाटू में हमे श्याम ने भुलाया,
होली श्याम जी के संग में खेला जी फागण में,

नीला पीला रंग गुलाभी,
कोई लाया भर पिचकारी,
चलो श्याम जी को रंग लगाये गे फागण में,
होली श्याम जी के संग में खेला जी फागण में,

ढोल नगाड़े शंख है बाजे,
राम दीवाने झूम झूम नाचे संग श्याम जी को खूब नचाये गे फागण में,
होली श्याम जी के संग में खेला जी फागण में,

श्याम जी के मेले में जो भी जाते भर भर झोली वो ले आते,
जा तू भी अर्जी लगा ले फागण में,
आया आया फागण आया,
खाटू में हमें श्याम ने भुलाया,
होली श्याम जी के संग में खेला जी फागण में,
download bhajan lyrics (829 downloads)