मैया कुछ बोल रही

मेरी मैया जी है न्यारी लागे लाखो में प्यारी,
सारे जग में तो मैया दोल रही,
मैया मैया मैया मियां मियां  मेरी मैया,
ऐसा लगे जैसे मैया कुछ बोल रही,
मेरी मैया जी की मूरत बोल रही,

गाओ गाओ हर शहर शहर में मैया मेरी पूज रही,
दुर्गा दुर्गा जय माँ दुर्गा आंबे रानी गूंज रही,
बाजे ढोल शहनाई द्वारे मैया जी आई ,
माँ की ज्योति दिल में जलती रही,
मैया मैया मैया मियां मियां  मेरी मैया,
ऐसा लगे जैसे मैया कुछ बोल रही,
मेरी मैया जी की मूरत बोल रही,

चम चम चमक रही मेरी मैया चंदा भी तो फीका है,
माँ के दिव्ये सवरोपो से तो सूरज जग में दीखता है,
माता रानी का नजारा सब झूमे जग सारा,
गावे विजय गीत लिखात रही,
मैया मैया मैया मियां मियां  मेरी मैया,
ऐसा लगे जैसे मैया कुछ बोल रही,
मेरी मैया जी की मूरत बोल रही,
download bhajan lyrics (825 downloads)