आएं हैं द्वारे तेरे, लाल दातिए,
पूरे सब करना, सवाल दातिए ll
तूँ तो पर लौटाती है, सब के नसीब को l
घडिओं में शहनशाह, करती गरीब को l
*सदा गुण तेरे गाएं,,,, जय हो l
*तेरे माँ सदके जाएं,,,, जय हो l
सदा गुण तेरे गाएं, तेरे माँ सदके जाएं l
*तेरे माँ सदके जाएं,,,,हो,,,,,,
जय माँ जय माँ जय माँ,
आएं हैं द्वारे तेरे लाल दातिए,,,,,,,,,
माटी को चँदन यहाँ, बनते हुए देखा है l
सूखे हुए चेहरों को, खिलते हुए देखा है ll
*यहाँ जो आए सवाली,,,, जय हो l
*कभी माँ जाए न ख़ाली,,,, जय हो l
यहाँ जो आए सवाली, कभी माँ जाए न ख़ाली l
*कभी माँ जाए न ख़ाली,,,,हो,,,,,,
जय माँ जय माँ जय माँ,
आएं हैं द्वारे तेरे लाल दातिए,,,,,,,,,F
हर बे-सहारे को माँ, देती है सहारा तूँ l
नईया को खवईया बन, देती है किनारा तूँ ll
*दया जो तेरी पाते,,,, जय हो l
*वो पत्थर भी तर जाते,,,, जय हो l
दया जो तेरी पाते, वो पत्थर भी तर जाते l
*वो पत्थर भी तर जाते,,,,हो,,,,,,
जय माँ जय माँ जय माँ,
आएं हैं द्वारे तेरे लाल दातिए,,,,,,,,,F
अपलोडर- अनिल रामूर्ति भोपाल