भोले तेरा प्यार चाहिए

आया सावन झुम के मैया नाचे नो नो ताल,
तेरे दर पे जो भी आवे हॉवे माला माल,
मुझको भी एक बार तेरा प्यार चाहिए,
भोले तेरे ही मूरत का दीदार चाहिए,

तुम्हे कब से पुकारे अब आओ डमरू वाले,
जल्दी से आके मेरी बिगड़ी भोले बना दे,
मुझको भी इक बार तेरी किरपा चाहिए ,
भोले तेरे ही मूरत का दीदार चाहिए,

तेरे तन पर भभूती माथे पर देखो चंदा,
भोले की जटा से बेहती है देखो गंगा,
मुझको भी इक बार तेरा दर्शन चाहिए,
भोले तेरे ही मूरत का दीदार चाहिए,

बाघम्बर धारी करे नंदी की है सवारी,
भोले त्रिपुरारी है महिमा इनकी न्यारी,
शर्मा को इक बार तेरा साथ चाहिए
भोले तेरे ही मूरत का दीदार चाहिए,

श्रेणी
download bhajan lyrics (901 downloads)