कलयुग में नाम शिव का इक तेरा सहारा है,
जिस ने भी पुकारा है शिव ने उसे तारा है,
दीन दयाला बड़ा किरपाला,
जो भी इनके चरणों में शरधा से आते है,
ये जग के पालनहार उलजल सुलझाते है,
मेरी नैया डूभी का शंकर ही किनारा है,
जिस ने भी पुकारा है शिव ने उसे तारा है,
दीन दयाला बड़ा किरपाला,
जो भी डमरू वाले का ध्यान लगाते है,
भक्तों के तारण हार बिगड़ी बनाते है,
गाये महिमा भोले की संसार सारा है
जिस ने भी पुकारा है शिव ने उसे तारा है,
दीन दयाला बड़ा किरपाला,