हरिद्वार में आया भोले कावड़ तेरी लाउ गा.
बम बम रटता रटता कावड़ तने चड़ाउ गा,
मेरा करिये तू थोड़ा सा ख्याल ओ भोले,
तेरे दर पे मैं आउ हर साल ओ भोले,
दुनिया के में डंका भाजे भोले तेरे नाम का,
तने मनावन आया छोरा देसी गांव का,
नाच दी जे पे कर दू धमाल यो भोले,
तेरे दर पे मैं आउ हर साल ओ भोले,
तने छोड़ के भोले मेरा दुनिया के में कोई और नहीं,
बम बम के न्यारे पे ज्यादाऔर किसे का जोर नहीं,
तेरी भगति से मेरा धन माल ओ भोले,
तेरे दर पे मैं आउ हर साल ओ भोले,
शिव शंकर भंडारी दुनिया कहती डमरू वाला रे,
अमित दीक्षित भोले तेरा भक्त यो घना निराला रे,
मेरे अंकुर ने तू ही संभाल ओ भोले,
तेरे दर पे मैं आउ हर साल ओ भोले,