डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए

डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए,

एक तो तेरी जटा पे गंगा दूसरा चंदा सजा
तीसरा इसका चमकना हम बेगाने हो गए,
डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए

कानो में बिछु के कुंडल गले में नागो की माला
तीसरा नंदी पे चलना हम दीवाने हो गए
डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए

हाथो में डमरू बजाते तन पे बस्म रमाते है
भूतो का संग नाचना हम दीवाने हो गए
डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए
श्रेणी
download bhajan lyrics (584 downloads)