शिव शंकर करो दया

शिव शंकर करो दया,
प्रभु सब की करो रक्षा
भक्ति के पथ पर भोर अँधेरा,
भय  के ग्रहण में डूबा सवेरा
शिव जी करो कृपा, मेरे शिवजी करो कृपा
प्रभु इनकी करो रक्षा।

भूल गया संसार भक्ति को
भूल गए ईश्वरी शक्ति को
ऋषिजन कब भगवान बने है
राक्षस सब अभिमान भरे है।
अर्धागिनिया बानी दसिया
भय से जकड़ी सभी नारिया
भक्ति का मार्ग दिखदो प्रभु जी,
भक्ति का डीप जला दो प्रभु जी
परमेश्वर मेरे करि कृपा
इनकी करो रक्षा, शिव इनकी करो रक्षा
प्रभु इनकी करो रक्षा।



प्रभु भक्ति की लोह को जगा दो,
सच्चाई की ज्योत जगा दो
अवला पे दया दिखा दो शिव जी
रक्ष प्रवति मिटाओ शिव जी
अंतर का ज्ञान मिता दो
ईश्वर शक्ति की महिमा बता दो
इनके ब्रह्म को मिटा दो स्वामी,
भक्ति सफल बना दो स्वामी
हे प्रभु सब का करो भला....
सब की करो रक्षा। ...
इनकी करो रक्षा, शिव इनकी करो रक्षा
प्रभु इनकी करो रक्षा।

श्रेणी
download bhajan lyrics (525 downloads)