शिव शंकर के अवतार मेरे बाला जी सरकार दास तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल तेरे हो जाऊ,
कुछ ऐसा कर कमाल के तेरा हो जाऊ,
दुनिया के जूठे नाते मैं छोड़ के आया हु,
अपना सालासर वाले दुनिया का सताया हु,
मेरी सुनले दीं दयाल मैं तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल तेरा हो जाऊ
अपने भगतो की सुनते तुम दातार कहलाते हो,
राम राम जो जपता उसे गले लगाते हो,
माता अंजनी के लाल मैं तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल तेरा हो जाऊ,
मेरी नैया डगमग डोले अब जल्दी आ जाओ,
पकड़ो मेरी कलाई आ कर पार लगा जाओ,
टोनी को लो संभाल के तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल तेरा हो जाऊ,