मुझे यु छोड़ कर न जाया करो

मुझे यु छोड़ कर न जाया करो
तुझे जब मैं पुकारू आ जाया करो
मेरे राम मेरे राम मेरे राम

तेरे साथ नाचू तेरे साथ गाऊ तुझको खिलाऊ,
तेरे हाथो से मैं खाओ कभी ऐसा भी प्यार बरसाया करो
तुझे जब मैं पुकारू आ जाया करो
मेरे राम मेरे राम मेरे राम

करू तेरी सेवा मेरे भगवान चरण दबाऊ तेरे मैं सुबह शाम
हम को भी गले से लगाया करो
तुझे जब मैं पुकारू आ जाया करो
मेरे राम मेरे राम मेरे राम

दिल में मेरे प्रभु लाखो अरमान
बनू तेरा सेवक आऊ तेरे काम
मुझपे अपना दुलार लुटाया करो
तुझे जब मैं पुकारू आ जाया करो
मेरे राम मेरे राम मेरे राम
download bhajan lyrics (705 downloads)