आओ हम भी नाचे मिल के सारे बाला जी की मस्ती में

हनुमान जी नाच रहे है श्री राम की मस्ती में,
आओ हम भी नाचे मिल के सारे बाला जी की मस्ती में,

जो भी नाचे इस के दर पे उस के कष्ट मिटावे गा,
जो भी नाचे झूम झूम के सब खुशियां वो पावे गा,
ज़िंदगी कट जे नाचते गाते हनुमान जी की भक्ति में,
आओ हम भी नाचे मिल के सारे बाला जी की मस्ती में,

दुनिया की परवाह न छोड़ के हो जो मस्त दीवाने,
आयेगा बजरंगी मेरा सब के कष्ट मिटाने,
आउ भक्तो मिल के छाले मेहंदीपुर की बस्ती में,
आओ हम भी नाचे मिल के सारे बाला जी की मस्ती में,

पासी केसरी होया दीवाना तेरे दर पे आके,
तेरे दर पे नाचे गावे तेरे भजन सुना के,
भव सागर से पार लगावे सब भक्ता की कश्ती ने,
आओ हम भी नाचे मिल के सारे बाला जी की मस्ती में,
download bhajan lyrics (885 downloads)