आओ भोले भंडारी देखु कब से राह तेरी,
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी ,
आओ भोले भंडारी देखु कब से राह तेरी,
देखा है मैंने जब से बाबा तुम्हारा मुखड़ा,
उस दिन से दिल हमारा रहता है उखड़ा उखड़ा,
तेरी गहरी आँखों में दुभने की चाह मेरी,
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी ,
अर्जी पे गौर करना अव गुण बुला के सारे,
मैं हु तुम्हारा बेटा तुम जगत पिता हमारे,
पिता जी के नाते से करो परवाह मेरी,
तेरी इंतजारी में प्यासी है निगाह मेरी ,
नंदी पे चढ़ के आओ महदेव डमरू धारी,
पलके बिछा के तेरा स्वागत करे अनाड़ी,
हर्ष तेरा दीवाना मांगे है पन्हा तेरी,
आओ भोले भंडारी देखु कब से राह तेरी,