मेरे बाबा डमरू वाले भगतो की तो सुनते है सदा,
जो भी आये इनके दर पे झोली उसकी भरते है सदा,
ऐसा है वो देव निराला भगतो का है रखवाला,
जिसने प्रीत लगाई साँची उसकी चिठ्ठी इसने बाजी,
इनको अपना मीत बना ले भगतो की तो सुनते है सदा,
मांगो इनसे मन की मुरादे कह दो इनसे दिल की बाते,
सुन ते है भोले भंडारी पल में टाले विपदा सारी,
करदो नाइयाँ इन के हवाले, भगतो की तो सुनते है सदा,
अर्जी अपनी ही दर पे लगाओ
जब भी जाओ ध्यान लगाओ,
कहता चोखानी सुन लो कलयुग में इनको ही चुन लो,
देखे इनके खेल निराले भगतो की तो सुनते है सदा,