मधुकर श्याम हमारे चोर

मधुकर श्याम हमारे चोर
मन हर लीनो माधुरी मूरत,
निरख नैन की कोर,
मधुकर श्याम हमारे चोर

सिर पे जाके मुकट सुहाये
माथे तिलक नैन कजरारे
मुख सुंदर ज्यूँ भोर
श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर

सूरदास के चोर कन्हैया
मनमोहन मुरली के बजैया
नटखट नन्द किशोर चोर
श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर
श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर

श्रेणी
download bhajan lyrics (940 downloads)





मिलते-जुलते भजन...