मैं तो द्वार तेरे आ गई रे

सांवरिया तेरी सरकार सजा सुन्दर तेरा दरबार
मैं तो दरबार तेरे आ गई रे,
महिमा तेरी अपरम पर झूम उठा सारा संसार
मैं तो द्वार तेरे आ गई रे

लाज रखना बाबा मेरी और नही कोई मेरा
अपने पराये देख लिए है सब ने ही मुख फेरा
संवारे तू बड़ा दिल दार मेरी सुन ले श्याम पुकार
मैं तो द्वार तेरे आ गई रे

हर ग्यारस की रात बाबा तेरी ज्योत जगाई
चूरमे का भोग लगाया आरती तेरी गाई,
मीठे भजनों की बोछार झूम उठा सारा दरबार
मैं तो द्वार तेरे आ गई रे

सांवरिया के दर्शन पा कर गीता हुई दीवानी
दूर हुआ आफत झड़ राजू आई बहार सुहानी
संवारे जाऊ तुझपे बलिहार दर्शन दो मन बेकरार
मैं तो द्वार तेरे आ गई रे

श्रेणी
download bhajan lyrics (832 downloads)