सांसो की सरगम पे गाओ राधा राधा

स रे गा मा पा धा नि सा ,
नि ध पा मा प् धा,
सांसो की सरगम पे गाओ राधा राधा ,
राधा राधा राधा राधा राधा

मोहन की मुरली का हर स्वर राधा नाम पुकारे,
सोते जगते कान्हा केवल राधा नाम उचारे,
नटवर नागर कृष्ण कन्हैया राधा के बिन आधा,
सांसो की सरगम पे गाओ राधा राधा ,
राधा राधा राधा राधा राधा

जिनके दर्शन पाने को शिव नारी बन कर आते,
जिनके चरणों की रज पाने सूंदर मुनि ललचाते,
राधे के पावन चरणों में करलो प्रीत अगाधा ,
सांसो की सरगम पे गाओ राधा राधा ,
राधा राधा राधा राधा राधा

कोई कहे रमा बरमानी कोई मात भवानी,
भगतो के मन को तो केवल भली लगे ब्रिज रानी,
जिसका सुमिरन करते हे मिट जाए भव की वाधा,
सांसो की सरगम पे गाओ राधा राधा ,
राधा राधा राधा राधा राधा
श्रेणी
download bhajan lyrics (724 downloads)