तेरियां तू जाने

तेरियां तू जाने तेरियां तू जाने,
तू जाने सिद्ध जोगी,
तेरियां...............

अन्दरों ही जद्द खड़कन तारां,
वग्ग पैन आपे दूध देयां तार्रा,
हर बालक दे दुःख मिटावैं,
ताइयूं बालक नाथ कहाँ वे,
चैन गुफा विच लाइन  ना दिंदे
बालक पुखे पाने
तेरियां....

खड़ा जदो है वैर दा आवा,
पत्थर दिल नू होवे पछतावा,
अंदर दियां जदो खुलियां अखान,
जनम सवारे राह दिया कखा,
इंसाफ तेरे नू मन्न गए सारे,
पुल्ल गए वैर पुराने
तेरियां............
download bhajan lyrics (872 downloads)