तू थोड़ी जल्दी आ तू लीले चढ़ के आ

आज माहने दरकार है थी क्यों थे देर करो,
तू थोड़ी जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ

या नैना में श्याम वसे है दूजो कौन समावे,
छाव करू पलका सु थारे मत म्हाने विसरऊ,
रंग जाऊ थारे रंग में सँवारे रंग थोड़ो बरसा,
तू थोड़ी जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ

श्याम नाम एक दीवाने तो श्याम गुण ही गाये,
श्याम कुंड में नहा कर अपने मन के कलश मिताये,
लखदातर थारो नाम कहावे आके देख जरा,
तू थोड़ी जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ

श्याम धनि के दर पे देखो आवे दुनिया सारी,
जब जब भीड़ पड़ी भगतो पे तुमने लाज बचाई ,
आके प्रतीक को दर्शन देदे पीड़ा सारी मिटा,
तू थोड़ी जल्दी आ, तू लीले चढ़ के आ
download bhajan lyrics (773 downloads)