प्यारी सूरत पे दिल मेरा आया संवारे

प्यारी सूरत पे दिल मेरा आया संवारे,
तेरे जलवो ने अपना बनाया संवारे,
जादू तूने ये कैसा चलाया संवारे,
तेरे जलवो ने अपना बनाया संवारे,

मोर छड़ी तेरी सबसे निराली सबकी बिगड़ी बनाने ये वाली,
बिपदा जब भगतो पर आई श्याम तुमने दया है दिखाई,
जिसको भगतो पे तुमने घुमाया संवारे,
तेरे जलवो ने अपना बनाया संवारे.....

कौन जाने है तेरी लाख दात्री सब पे किरपा हुई है तुम्हारी,
तुमको बाबा जब भी पुकारा तुम ने आ कर दिया है सहारा,
तूने पत्थर को पारस बनया संवारे,
तेरे जलवो ने अपना बनाया संवारे,

नरसी की तुमने लाज बचाई तू ही बना था मेरा मीरा का सहाई,
तेरी किरपा से सब मैंने पाया संवारे,
तेरे जलवो ने अपना बनाया संवारे,
download bhajan lyrics (888 downloads)