हमारे दो ही रिश्तेदार इक है शक्ति

हमारे दो ही रिश्तेदार,हमारे दो ही रिश्तेदार
इक है शक्ति आत भवानी,
दूजा भोले नाथ सरकार,
हमारे दो ही रिश्तेदार

माँ गोरा है आद भवानी शिव है देव निराले,
डम डम डमरू भजाने वाले बाबा भोले भाले,
सब की मुरादे पूरी करते सब के भरे भंडार,
हमारे दो ही रिश्तेदार...

ऊंचे पर्वत बैठ भवानी सब की आस बुजाये,
कैलाश पर्वत पे भोले बाबा मंद मंद मुस्काये,
शिव शक्ति का रूप निराला करता है उधार,
हमारे दो ही रिश्तेदार

तन पे भभूति गले में माला शिव योगी का रूप निराला,
दुष्टो का संगार माँ करती चंडी रूप माँ बन के ज्वाला,
महिमा बड़ी निराली जग में,अरे करदे भव से पार,
हमारे दो ही रिश्तेदार

आओ मिलकर शिव गोरा की जय जय कार बुलाये ,
छोड़ के झूठी दुनिया दारी मन की बात सुनाये,
संजीव भी चरणों में है बैठा अरे करता यही पुकार,
हमारे दो ही रिश्तेदार
श्रेणी
download bhajan lyrics (1023 downloads)