भोले को चढ़ गई भांग

मेरे भोले को, चढ़ गई भांग, भोला नाचे रे,
और डम डम डंमरू वाजे, कि भोला नाचे रे,
*बम नाचे, भोला बम नाचे ,
मेरे भोले को, चढ़ गई भांग,,,,,,,,,,,,,,,,,

गौरां तोड़ लाई, हरे धतूरे ,
और तोड़ लाई भांग, भोला नाचे रे ,
मेरे भोले को चढ़ गई भांग,,,,,,,,,,,,,,,,,

गौरां ने पीसा, हरा धतूरा
और पीस लाई भांग, भोला नाचे रे  
मेरे भोले को, चढ़ गई भांग,,,,,,,,,,,,,,,,,

भोला ने खाए, हरे धतूरे
ऊपर से पी लई भांग, भोला नाचे रे
मेरे भोले को, चढ़ गई भांग,,,,,,,,,,,,,,,,,

भोले को चढ़ गए, हरे धतूरे
और चढ़ गई भांग, भोला नाचे रे
मेरे भोले को, चढ़ गई भांग,,,,,,,,,,,,,,,,,

ब्रह्मा देखे, विष्णु देखे
और नारद, हँसे दे के ताल, भोला नाचे रे
मेरे भोले को, चढ़ गई भांग,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (868 downloads)