जो पीयेगा भुट्टी शिव नाम की

जो पीयेगा भुट्टी शिव नाम की,
उसे लागे लगन शिव के नाम की,
जो पीयेगा भुट्टी शिव नाम की,

भुटटी भोले नाथ की लोगो ने कर दी है बड़ी आम,
धंदे करके उलटे सीधी किया भुट्टी को बदनाम,
खुद भुट्टी दीवानी शिव नाम की,
जो पीयेगा भुट्टी शिव नाम की,

भुट्टी भोले नाथ की उगती है घाटी चम्बा,
भांग के रगड़े और झगड़े में ना भोला न भंगा,
नही रहती खबर सुबहो शाम की,
जो पीयेगा भुट्टी शिव नाम की,

शिव गोरा का भांग का झगड़ा ध्यानु खूब है गाया,
सोच शर्म आती है खुद पर खुद ही मजाक उड़ाया,
ऐसा लिखू न गाऊ सोगंद राम की,
जो पीयेगा भुट्टी शिव नाम की,
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)