श्याम मेरा है मैं चाहत करू मैं तेरी
रुख से पर्दा हटाना तेरा काम है
मुझको तेरे कर्म पे है काबिल यक़ीन.,
मुझको तारीफ की कोई परवाह नहीं,
श्याम मेरा है दर में मै आऊ मगर ,
मुझको दर पे बुलाना तेरा काम है,
आ भी जाओ प्रभु दो घड़ी के लिए,
मेरा बेखबर वक़्त सफ़र आ गया
आ भी जाओ के ज़िन्दगी कम है ,
तुम नहीं हो तो हर ख़ुशी कम है ,
वादा के करके ये कोन आया नहीं,
शहर में तो आज रोशनी कम है ,
मैं खिलौना ही हाथों का भगवान तेरा,
मेरी क्या ज़िन्दगी मेरी औकात क्या ,
काम मेरा है बन बन के नित टूटना,
काम मेरा है प्यारे नित तुझे देखना,
मुख से पर्दा हटाना तेरा काम है ,
@ ललित गेरा
(SLG Musician)