बाजण दे नन्द के लाल मुरलिया

बाजण दे नन्द के लाल मुरलिया बाजण दे,
बाजण दे हो बाजण दे....

मुरली की आवाज मन्ने मैं बागा मैं सुनी थी,
बागा मैं सुनी थी मन्ने बागा मैं सुनी थी,
ये छोड़े निम्बू अचार मुरलिया बाजण दे,
बाजण दे नन्द के लाल मुरलिया बाजण दे.....

मुरली की आवाज रसोई मैं सुनी थी,
रसोई मैं सुनी थी, रसोई मैं सुनी थी,
ये छोड़े मंण्डे दाल मुरलिया बाजण दे,
बाजण दे नन्द के लाल मुरलिया बाजण दे……..

मुरली की आवाज मन्ने ताला पे सुनी थी,
ताला पे सुनी थी मन्ने ताला पे सुनी थी,
ये छोड़े धोबी घाट मुरलिया बाजण दे,
बाजण दे नन्द के लाल मुरलिया बाजण दे……..
श्रेणी
download bhajan lyrics (363 downloads)