मेरे मुरली वाले श्याम मेरे घर आ जाना

मेरे मुरली वाले श्याम मेरे घर आ जाना,
आ जाना प्रभु आ जाना,
मेरे मुरली वाले श्याम मेरे घर आ जाना......

बहुत दिनों से मिल नहीं पाई,
इसी लिए तेरे दर पे आयी
मेरा यमुना किनारे गांव मेरे घर आ जाना,
मेरे हारा वाले श्याम मेरे घर आ जाना
मेरे मुरली वाले श्याम मेरे घर आ जाना......

कितनी दिनों से अरज लगाई,
बहुत दिनों से सुन नहीं पाई
तेरी मुरली की मीठी तान मेरे घर आ जाना,
मेरे हारा वाले श्याम मेरे घर आ जाना
मेरे मुरली वाले श्याम मेरे घर आ जाना......

चुन चुन कालिया हार बनाऊ
और हार बनके तेरे गले पहनाऊं
तेरी पूजा करू सुबह और श्याम,
मेरे हारा वाले श्याम मेरे घर आ जाना
मेरे मुरली वाले श्याम मेरे घर आ जाना......

जन्म जन्म का ललित दास तेरा,
अब प्रभु सुनलो विनती मेरी
मुझे दे दो वृंदावन धाम मेरे घर आ जाना,
आ जाना प्यारे आ जाना,
मेरे हारा वाले श्याम मेरे घर आ जाना
मेरे मुरली वाले श्याम मेरे घर आ जाना......

अपलोड़ कर्ता - ललित गेरा (SLG Musician)
श्रेणी
download bhajan lyrics (898 downloads)