जबसे गयो वृंदावन छोड़

जबसे गयो वृंदावन छोड़ श्याम संग ना खेली होली,
ना खेली होली कन्हैया संग ना खेली होली,
जबसे गयो वृंदावन छोड़ श्याम संग ना खेली होली....

ना पहना मैंने माथे पर टीका ना किया कोई श्रंगार,
राह देख मेरी अखियां थक गई भूल गई घर बार,
जबसे गयो वृंदावन छोड़ श्याम संग ना खेली होली....

ना पहले मैंने कानों में झुमके ना किया कोई श्रंगार,
राह देख मेरी अखियां थक गई भूल गई घर बार,
जबसे गयो वृंदावन छोड़ श्याम संग ना खेली होली....

ना पहनो मैंने गले में हरबा ना किया कोई श्रंगार,
राह देख मेरी अखियां थक गई भूल गई घर बार,
जबसे गयो वृंदावन छोड़ श्याम संग ना खेली होली....

ना पहने मैंने हाथों में कंगन ना किया कोई श्रंगार,
राह देख मेरी अखियां थक गई भूल गई घर बार,
जबसे गयो वृंदावन छोड़ श्याम संग ना खेली होली....

ना पहनी मैंने कमर में तगड़ी ना किया कोई श्रंगार,
राह देख मेरी अखियां थक गई भूल गई घर बार,
जबसे गयो वृंदावन छोड़ श्याम संग ना खेली होली....

ना पहनी मैंने पैरों में पायल ना किया कोई श्रंगार,
राह देख मेरी अखियां थक गई भूल गई घर बार,
जबसे गयो वृंदावन छोड़ श्याम संग ना खेली होली....

ना आओगी मैंने सर पर चुनरिया ना किया कोई श्रंगार,
राह देख मेरी अखियां थक गई भूल गई घर बार,
जबसे गयो वृंदावन छोड़ श्याम संग ना खेली होली....
श्रेणी
download bhajan lyrics (393 downloads)