कीर्तन में ताली बजाने पड़ेगी चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी 
हाथ उठा के बजाओ ताली मैया भर दे झोली खाली 
हाथों की लेख लिखा नी पड़ेगी,
चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी 
जो भी हाथ उठाए ऊपर उसकी किस्मत बन जाए ,
सुपर किस्मत को सुपर बनानी पड़ेगी.
चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी 
सच्चे मन से बैठो कीर्तन हमारे मन का मैल रखो,
ना मन में हमारे संग महिमा तो गाने पड़ेगी,
चरणों में हाजिरी तो लगानी पड़ेगी 
झूम झूम सखिया गावे भजन रे उन पर मैया हुए,
मगन रे कलम दवात उठानी पड़ेगी,
चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी 
कीर्तन में ताली बजाने पड़ेगी चरणों में हाजिरी लगानी पड़ेगी