मैया तेरी ऊंची नीची सीढ़ियां

मैया तेरी टेडी मेडी गलियां,
चढ़त डर लागै री मैया,
मैया तेरी ऊंची नीची सीढ़ियां,
चढ़त डर लागै री मैया....

बागों में आना बगीचा में आना,
मालिन की बिगड़ी बनाना चढ़त डर लागे री मैया,
मैया तेरी ऊंची नीची सीढ़ियां,
चढ़त डर लागै री मैया....

तालो पर आना तलैया पर आना,
धोबिन की बिगड़ी बनाना चढ़तत डर लागे री मैया,
मैया तेरी ऊंची नीची सीढ़ियां,
चढ़त डर लागै री मैया....

कुआं पर आना को कुबटिया पर आना,
धिमरीन की बिगड़ी बनाना चड़क डर लागे री मैया,
मैया तेरी ऊंची नीची सीढ़ियां,
चढ़त डर लागै री मैया....

महलों में आना दुमहला में आना,
रानी की बिगड़ी बनाना चढ़त डर लागे री मैया,
मैया तेरी ऊंची नीची सीढ़ियां,
चढ़त डर लागै री मैया....

मंदिरों में आना मैया सत्संग में आना,
भक्तों की बिगड़ी बनाना चढत डर लागे री मैया,
मैया तेरी ऊंची नीची सीढ़ियां,
चढ़त डर लागै री मैया....
download bhajan lyrics (388 downloads)