सुन लो सुन लो जी बाबाजी मैंने एक जरुरी काम

बड़ी दूर से चलके मैं तो आया खाटू धाम,
सुन लो सुन लो जी बाबाजी मैंने एक जरुरी काम

मेरे बात जे सुन लेगा बता तेरा क्या घट जाएगा,
तेरे को कुछ फर्क पड़े न मेरा साका सर जाएगा,
पांच मिंट बतलावण में तेरे कौन से लागण धाम,
सुन लो सुन लो जी बाबाजी मैंने एक जरुरी काम

तेरे धाम पे बाबा जी मैंने कितनी अर्जी लाइ जी,
कौन सा खोट होया मेरा जो करते नहीं सुनवाई जी,
कथे गया तेरे श्याम नु कह के ताने मारे गांव,
सुन लो सुन लो जी बाबाजी मैंने एक जरुरी काम

उनके काम करे सांवरियां भेट तेरी जो लावे से,
मैं खुद भूख बैठा सु सवा मणि तने भावे से,
भूख हड़ताल करे तेरे दर पे देखे भक्त तमाम,
सुन लो सुन लो जी बाबाजी मैंने एक जरुरी काम

साफ़ बतादे सांवरिया क्यों जयदा नखरे झाते से,
भरदे बिन मानस का बाबा किस ने बेरा पाटे से ,
हरयाणा में शहर बिबानी भीम सैन मेरा नाम,
सुन लो सुन लो जी बाबाजी मैंने एक जरुरी काम
download bhajan lyrics (746 downloads)