तेरे ही भरोसे मेरा चलता गुज़ारा

तेरे ही भरोसे मेरा चलता गुज़ारा
रहूं तेरी शरण गाउन तेरे ही भजन
मेरे सांवरिया....... सांवरिया

जब जब भी हम निकले हैं घर से लेकर तेरा नाम हो
मेरे सारे काम बने हैं जब भी पुकारा तेरा नाम हो
क्या ना किया है सब कुछ दिया है तेरी बहुत उपकार हो
तेरे ही भरोसे मेरा चलता गुज़ारा..............

तेरे दर पर आकर बाबा भूलूँ साड़ी बातें हो
जब भी तेरा प्रेमी मिलता होती तेरी बात हो
बाल ना बांका होता उसका जिस पर तेरा हाथ हो
तेरे ही भरोसे मेरा चलता गुज़ारा .............

शाम सवेरे खाटू वाले जपता मैं तेरा नाम हो
हर ग्यारस को दर्शन करने आऊं तेरे धाम हो
आकाश परिचय की ये अर्ज़ी चरणों में निकले प्राण हो
तेरे ही भरोसे मेरा चलता गुज़ारा .........
download bhajan lyrics (513 downloads)