मैं तो खाटू श्याम बाबा का जोगियां

द्वार जब से मिल गया है खाटू श्याम बाबा का,
बन गया मैं जोगियां हु खाटू श्याम बाबा का

क्या बिगाड़े गे मेरा जमाने वाले,
श्याम बाबा है मेरी लाज बचाने वाले,
मैं तो खाटू श्याम बाबा का जोगियां,

भीड़ में भी मेरी ऊंची आवाज रखता है,
हर मुसीबत में मेरा श्याम लाज रखता है,
मैं तो खाटू श्याम बाबा का जोगियां,

मौत के मुँह से भी वो बच के निकल आया है,
श्याम का भक्त है और श्याम ने बचाया है,
मैं तो खाटू श्याम बाबा का जोगियां,

मेरा दुश्मन मुझे देखे मुझे बड़ी हैरानी सी,
श्याम बाबा ने बचाया है परेशानी से,
मैं तो खाटू श्याम बाबा का जोगियां,

download bhajan lyrics (703 downloads)