देख के तेरी दिलदारी

देख के तेरी दिलदारी दिल ये हाले से,
बड़े मौज से बाबा मेरी गाड़ी चाले से........

किरपा से तेरी बाबा, हर काम मेरा बनता,
तेरी ही किरपा से, कारोबार मेरा चलता,
हर मुश्किल का तोड़, ओ बाबा तू ही निकाले से,
बड़े मौज से बाबा मेरी गाड़ी चाले से.......

तेरी दया से बाबा ये परिवार मेरा पलता,
तेरे भरोसे ही बाबा घर बार मेरा चलता,
ठाट बाट और घनी शान से खुशी मनावे से,
बड़े मौज से बाबा मेरी गाड़ी चाले से......

जीवन का हर रस्ता मेरा श्याम ही चुनता,
उंगली पकड़ के श्याम मेरे साथ है चलता,
प्रेम भाव महिमा दीपक जग को सुनावे से,
बड़े मौज से बाबा मेरी गाड़ी चाले से........
download bhajan lyrics (460 downloads)