मेरा भोला महान्

मेरा भोला महान् , इनको पुजे जहान
करता है भक्तो की रखवाली, तू तीन लोक का माली
हो....... भोले बाबा.......
तू तीन लोक का वाली

भक्त मे शिव है, शिव मे भक्ति
शिव के नाम मै है, अजब सी शक्ति
विष को कंठ मे धारने वाला, शांत किन्ही महाकाली
तू तीन लोक का वाली

मन मन्दिर मे ,जपू तेरी माला
भोले नाथ तेरा, रूप विशाला
मे तो सिमरू तुझको देवा, बन के आया सवाली
तू तीन लोक का वाली

तेरी भक्ति मै, एसे रम जाऊ
कण कण मै तुझको पाऊ
सुबह शाम नाम तेरा जो लेवे, हरी हो जाए सुखी डाली
तू तीन लोक का वाली

तेरी भक्ति का वर दे मुझको
लोहरा मामराज ध्यावे तुझको
मोतीदास जैसा गुरू मै पाऊ, सदा रहे तेरी लाली
तू तीन लोक का वाली
श्रेणी
download bhajan lyrics (756 downloads)