मेरी शेरोवाली माँ मेरी मेहरो वाली माँ

मेरी शेरोवाली माँ मेरी मेहरो वाली  माँ
मेरी चिंतपूर्णी माँ मेरी जवाला देवी माँ,
मेरी मनसा देवी माँ मेरी नैना देवी माँ,
मेरी बंबोरी वाली माँ हो माँ तेरे चरणों का दास पुकार रहा,
मेरी वैष्णो देवी माँ हो माँ तेरे चरणों का दास पुकार रहा,

पान चड़ाउ मैया फूल चड़ाउ
भजन सुना के तुझे रिजाऊ,
लड्डुवन का तुझे भोग लगाउ,
मैं तो चुनरी चड़ाउ मैया लाल
तेरे चरणों का दास पुकार रहा,

बंबोरी का धाम है प्यारा,
वैष्णो देवी धाम है प्यारा लगता सारे जग से न्यारा ,
तेरी महिमा अपरम्पार
तेरे चरणों का दास पुकार रहा,

धन्य है जो तेरे दर्शन पाता,
धन्य है जो तेरी ज्योत जगाता,
हेमंत तेरे गुण ये गाता अब करदो बेडा पार हो पार,
तेरे चरणों का दास पुकार रहा,
download bhajan lyrics (758 downloads)