माँ तेरी याद सताती है

—------------- भजन के बोल —-------------
माँ तेरे इस बेटे को तेरी याद सताती है……….2
चैन ना आता मुझको………2
चैन ना आता मुझको , नींद ना आती है
माँ तेरे इस बेटे को तेरी याद सताती है……….2

1 ) तेरी ही कृपा से मईया परिवार चलता है……….2
तेरे ही नाम से मेरा हर काम बनता है …………2
काबिल नही हूँ तेरे ……….. 2
काबिल नही हूँ तेरे , तू समझाती है
माँ तेरे इस बेटे को तेरी याद सताती है……….2

2 ) जब जब भी कोई संकट आए , दूर माँ करती है……….2
बच्चो के हर दुःख को माँ , अच्छे से समझती है………..2
अपने बच्चो पर मईया………..2
अपने बच्चो पर मईया , प्यार लुटाती है
माँ तेरे इस बेटे को तेरी याद सताती है……….2

3 ) मेरा ये जीवन मईया , तेरे हवाले है……….2
नईया हरीश की माँ , तू ही समाले है……….2
हाथ पकड़ के मेरा…………2
हाथ पकड़ के मेरा , माँ रस्ता दिखलाती है
माँ तेरे इस बेटे को तेरी याद सताती है……….2
download bhajan lyrics (156 downloads)