मैया सुन लेगी अरज हमारी

मैया सुन लेगी अरज हमारी,
ओ करके आएगी सिंह सवारी जयकारों की आवाज सुनके,
ओ माँ जयकारों की आवाज सुनके………

सच्चे दिल से जयकारा जो माँ का लगाओगे,
करोगे दीदार माँ से वरदान पाओगे,
चढ़ जाएगी नाम की खुमारी,
ओ करके आएगी सिंह सवारी जयकारों की आवाज सुनके,
ओ माँ जयकारों की आवाज सुनके………

पाप सारे मिट जाएंगे माँ के जयकारे से,
संकट सारे टल जाएंगे माँ के एक इशारे से,
प्रेम से जयकारा एक वारी,
ओ करके आएगी सिंह सवारी जयकारों की आवाज सुनके,
ओ माँ जयकारों की आवाज सुनके………

भावना की भूखी मैया प्यार से पुकारो तुम,
नैनो की छवि से माँ को दिल में उतारो तुम,
पल में बनेगी माँ तुम्हारी,
ओ करके आएगी सिंह सवारी जयकारों की आवाज सुनके,
ओ माँ जयकारों की आवाज सुनके………
download bhajan lyrics (344 downloads)