ये राम राज्य है

ये राम राज्य है श्री राम राज्य है,
सुन लो भाई सुन लो बहनों,
करते हम आगाज है,
ये राम राज्य है श्री राम राज्य है......

राम लला की जन्मभूमि पर,
राम लला ही आ गए,
मिलकर सारे भगवाधारी,
मंदिर वही बना रहे,
भगवा रंग में रंगी अयोध्या,
फेहला भगवा राज है,
ये राम राज्य है श्री राम राज्य है......

चौदह बरस वन काटा जिसने,
उसका राजतिलक होगा,
वर्षों से लेकर वर्ष तक,
अब राम नाम का यश होगा,
मर्यादा पुरुषोत्तम हमरे ,
राजाधी महाराज है,
ये राम राज्य है श्री राम राज्य है.....

जिसने जात पात ना माना,
शबरी के झूठे बेर चखे ,
माता पिता का वचन निभाने,
रघुकुल का देखो मान रखे,
राम ही प्रारंभ राम अंत है ,
कहती ये शहनाज है,
ये राम राज्य है श्री राम राज्य है......
श्रेणी
download bhajan lyrics (427 downloads)