तुम देवो के सरताज

तुम देवो के सरताज तुम्हारा चारो तरफ है राज गजानन गणपति,

शिव जी पिता गोरा माता री मूषक राज है तेरी सवारी,
तेरा सर्व प्रथम आगाज तुम्हारा चारो तरफ है राज,
गजानन गणपति.........

स्वर्ग सिंगसन पे आप विराजे रिद्धि सीधी भी अंग संग साजे,
तुम बिन कोई हॉवे न काज तुम्हारा चारो तरफ है राज,
गजानन गणपति.........

मंगल करता शुभ फल दायक,
देवो के तुम तो महानायक,
सारी दुनिया तुम पर नाज तुम्हारा चारो तरफ है राज,
गजानन गणपति.........

जय दामोदर जय हो गणेशा किरपा तुम करते हो हमेशा
रखो शर्मा संजय की लाज तुम्हारा चारो तरफ है राज,
गजानन गणपति.........
श्रेणी
download bhajan lyrics (847 downloads)