महारा प्यारा रे ग़ज़ा नन्द आई जो

महारा प्यारा रे ग़ज़ा नन्द आई जो,
हे रिद्धि  सीधी ने साथ लाइ जो जी,
महारा प्यारा रे ग़ज़ा नन्द आई जो,

थाने सब से पहले मनावा,
लाडुवन को भोग लगावा,
हे मुसक चढ़ कर आई जो जी,
महारा प्यारा रे ग़ज़ा नन्द आई जो,

माँ पार्वती का प्यारा,
शिव शंकर लाल दुलार,
हे बाँध पागड़ी आई जो जी,
महारा प्यारा रे ग़ज़ा नन्द आई जो,

हे रिद्धि सीधी का दातारि ,
थाने ध्यावे दुनिया सारी,
महारा अटका काज बनाई जो जी,
महारा प्यारा रे ग़ज़ा नन्द आई जो,

थारे सेवक सब यश गावे,
थारे चरना में शीश निभावे,
महारी नइयाँ पार लगाई जो जी,
महारा प्यारा रे ग़ज़ा नन्द आई जो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (959 downloads)