कष्ट निवारे पार उतारे ऐसे उपकारी

सिद्धिविनायक अति सुख दायक सबके हितकारी,
कष्ट निवारे पार उतारे ऐसे उपकारी,

ज्ञान भुधि यश देने वाले प्रेम दर्श दिखलाते,
सतये के पथ पर कैसे चलना ये हम को सिखलाते,
उनके आगे शीश झुकाते सारे नर नारी,
कष्ट निवारे पार उतारे ऐसे उपकारी,

आदि देव गणपति गजानंद लम्बोदर प्रथमेश,
मन के भीतर झांको देखो रहते साथ हमेशा,
सदा सहायक जग के नायक ये विपदा हारी,
कष्ट निवारे पार उतारे ऐसे उपकारी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (903 downloads)