हां गणपति भप्पा आओ

हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ
आओ हमरे द्वारे घ्जानन्द मुश्क चढ़ कर आओ
हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ

हर पूजन में जो तुम को मनाते
सब से पेहले तुम को ध्याते
उनके सारे कष्ट हटा के दुःख को मिटा के पूरण काज कराओ
हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ

पार्वती के पुत्र हो प्यारे भोले नाथ है पिता तुम्हारे
सारे जग के तुम रखवारे विधन हरता कहलाओ
हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ

भक्त तुम्हे सिंदूर लगाते
दही दूध से इशनान कराते
फूलो की माला को पेहन के मोदक भोग लगाओ
हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ

श्रेणी
download bhajan lyrics (686 downloads)