गौरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

गोरा तेरा लाल देवों में सबसे प्यारा है

गौरां... तेरा लाल... देवों में, सबसे ही प्यारा है ॥
शिव, शंकर का, राज दुलारा है ।
भोले, बाबा की, आँख का, तारा है ।
गौरां... तेरा लाल... देवों में, सबसे ही...

एक दंत, दयावंत, चार भुजा धारी ।
माथे, सिन्दूर सोहे, मूसे की सवारी ।
माथे, सिन्दूर सोहे, मूसे की सवारी ।
वो तो, सब की, सुनने, वाला है ।
शिव, शंकर का, राज दुलारा है ।
गौरां... तेरा लाल... देवों में, सबसे ही...

पान चढ़े, फ़ूल चढ़े, और चढ़े मेवा ।
लड्डुवन का, भोग लगे, संत करें सेवा ।
लड्डुवन का, भोग लगे, संत करें सेवा ।
इसे, लड्डुवन का, भोग, बड़ा प्यारा है ।
शिव, शंकर का, राज दुलारा है ।
गौरां... तेरा लाल... देवों में, सबसे ही...

अन्धन को, आँख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को, पुत्र देत, निर्धन को माया ।
बांझन को, पुत्र देत, निर्धन को माया ।
वो तो, भक्तों, का ही, रखवाला है ।
शिव, शंकर का, राज दुलारा है ।
गौरां... तेरा लाल... देवों में, सबसे ही...

दीनन की, लाज़ राखो, शम्भु सुतवारी ।
कामना को, पूर्ण करो, जाऊँ बलिहारी ।
कामना को, पूर्ण करो, जाऊँ बलिहारी ।
वो तो, बिगड़ी, बनाने, वाला है ।
शिव, शंकर का, राज दुलारा है ।
गौरां... तेरा लाल... देवों में, सबसे ही...
अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (13 downloads)