जिनके लिए तूने लिया अवतार

जिनके लिए तूने लिया अवतार संकट में है अब वो संसार,
करदो किरपा अब सरकार कहलाते हो तुम लखदातार
कैसे बता हम तुमको मनाये तू न सुने तो किसको सुनाये ,
आजा आजा तारणहार सुन ले अब ये करुणपुकार,
जिनके लिए तूने लिया अवतार संकट में है अब वो संसार,

हारे के साथी अब बन जाओ अपना प्रभु तुम वचन निभाओ,
संकट बड़ा गेहरा है बाबा आ कर नैया पार लगाओ,
अब तो प्रभु सब को दिख लाओ करते हो हम से कितना प्यार,
जिनके लिए तूने लिया अवतार संकट में है अब वो संसार,

लीले पे चढ़ के जल्दी से आओ चिंता सारी दूर भगाओ,
संकट के इस दानव पे बाबा अपना तुम इक तीर चलाओ ,
मोरछड़ी लेहरा कर बाबा दुनिया का करदो उपचार,
जिनके लिए तूने लिया अवतार संकट में है अब वो संसार,

आस का दीपक टूट न जाए विश्वाश बाबा छूट न जाए,
भगतो को है बस तेरा सहारा बाबा कही तू रूठ न जाए,
गलती शमा करो मदन मुरार टोनी खड़ा दोनों हाथ पसार,
जिनके लिए तूने लिया अवतार संकट में है अब वो संसार,
download bhajan lyrics (724 downloads)