तेरी गोद में सोना है

तेरी गोद में सोना है दिल की मेरे अर्जी है,
माँ बाप है तू मेरा आगे तेरी मर्जी है

ख्याबो में मुझको श्याम दर्शन तेरा मिल जाए ,
पाकर तेरा प्यार हे श्याम मेरा तन मन खिल जाए,
तूफ़ान बन ये ईशा मेरे दिल में गरजी है
माँ बाप है तू मेरा आगे तेरी मर्जी है
तेरी गोद में सोना है दिल की मेरे अर्जी है,

तेरे प्यार के आंचल में जी भर कर झूमूँगा
तेरा सिर पर हाथ मेरे दुनिया से कह दूंगा,
प्रेमी पर दया तेरी दिल खोल के बरसी है,
माँ बाप है तू मेरा आगे तेरी मर्जी है
तेरी गोद में सोना है दिल की मेरे अर्जी है,

नाचू बन मोर तेरा ख्याबो में साथ तेरे
शेखावत का थाम लो हाथो में हाथ तेरे
दिल की हर अर्ज श्याम तू पूरी  करसि है,
माँ बाप है तू मेरा आगे तेरी मर्जी है
तेरी गोद में सोना है दिल की मेरे अर्जी है,
download bhajan lyrics (718 downloads)